india job post

LIC HOUSING Finace का पहली तिमाही का मुनाफा हुआ कई गुना, देखें कितना

मुंबई, 4 अगस्त (भाषा) आवास ऋण कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस का 30 जून को समाप्त चालू वित्त साल की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढा है 925.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऊंची ऋण वृद्धि और फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान में कमी के कारण से कंपनी का मुनाफा बढ़ा रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 153.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया गया था. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से बताया, ‘‘बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में हमें ऊंचा प्रावधान करना
 | 
LIC

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) आवास ऋण कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस का 30 जून को समाप्त चालू वित्त साल की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 925.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ऊंची ऋण वृद्धि तथा फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान में कमी के कारण से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

इससे पिछले वित्त साल की समान तिमाही में कंपनी ने 153.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया गया था.

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से बताया, ‘‘बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में हमें ऊंचा प्रावधान करना पड़ा था. इसके साथ साथ हमने वेतन बकाया के 150 करोड़ रुपये का भी भुगतान किया गया था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमें कम प्रावधान करना पड़ा है. साथ ही ऋण की वृद्धि में भी अच्छी रही है.’’

तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 1,610.19 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है, जो इससे पिछले वित्त साल की समान तिमाही में 1,275.31 करोड़ रुपये थी.

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.54 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 2.20 प्रतिशत रखा रहा था.

कंपनी का बकाया ऋण पोर्टफोलियो 10 प्रतिशत बढ़कर 2,55,712 करोड़ रुपये रहा गया है, जो इससे पिछले वित्त साल की समान तिमाही में 2,32,548 करोड़ रुपये गया था.

तिमाही के दौरान कंपनी का ऋण वितरण 76 प्रतिशत बढ़कर 15,201 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,652 करोड़ रुपये रह गया था.

Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी