Loan on PAN Card: आप अपने पैन कार्ड पर भी ले सकते है इतना पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई?

नई दिल्ली. आज के समय वित्तीय जरूरत को पूरा करने लिए सबसे आसान तरीका लोन लेने का रहता है। लोन भी कई प्रकार के होते है इसी तरह एक पर्सनल लोन होता है, वही सबसे आसान लोन है पर बैंक से पर्सनल लोन का आवेदन करने और लोन की राशि पाने के लिए खासी मशक्कत भी करनी पड़ती है. इन मुश्किलों से बचने का सबसे आसान तरीका है सीधे अपने पैन कार्ड के जरिये पर्सनल लोन लेना.
देश के अधिकतर बैंक आपके पैन कार्ड की डिटेल के आधार पर 50 हजार रुपये तक का पर्सनल लोन भी देते हैं. देश में कर्ज बांटने वाली एनबीएफसी बजाज फिनसर्व के अनुसार , केवाई नियमों के तहत आप अपना पैन कार्ड देकर बिना किसी झंझट के पर्सनल लोन भी पा सकते हैं. यह आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरी करने का सबसे सरल तरीका है और बैंक आपकी क्षमता, आमदनी और भुगतान की अवधि के हिसाब से कर्ज की राशि घटा या बढ़ा भी सकते हैं.
पैन कार्ड लोन के लिए किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं
पैन के आधार पर लोन लेने के लिए उपभोक्ता को बैंक के पास किसी कोलैटरल रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती. यानी बैंक बिना कुछ गिरवी रखे ही आपको सीधे पर्सनल लोन दे देते हैं. हालांकि, ध्यान रहें पैन कार्ड पर मिलने वाला पर्सनल लोन भी असुरक्षित लोन की कैटेगरी में भी आता है और यही कारण है कि बैंक इसके जरिये बहुत बड़ी राशि के लोन को मंजूरी भी नहीं देते हैं.
इस लोन को खर्च करने की बाध्यता नहीं
होम लोन या ऑटो लोन की तरह पर्सनल लोन को खर्च करने की कोई बाध्यता नहीं होती है. बैंक आपको होम लोन घर खरीदने या मरम्मत कराने के लिए ही देते हैं, जबकि ऑटो लोन कार खरीदने के एवज में मिलता है. लेकिन, पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप किसी भी निजी खर्चे के लिए भी कर सकते हैं. मसलन, इलाज या घूमने फिरने अथवा किसी समारोह के आयोजन के लिए इस राशि का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
बस पूरी करनी होगी ये शर्त
पैन कार्ड पर पर्सनल लोन पाने के लिए वैसे तो आपको कुछ सामान्य दस्तावेज भी जमा कराने होंगे जिसमें आपका वर्क एक्सपीरियंस भी शामिल है. पैन पर पर्सनल लोन पाने के लिए आवेदक के पास कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. आवदेक या तो वेतनभोगी हो अथवा सेल्फ इम्प्लॉयड. दोनों ही परिस्थितियों में उसका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर ही होना चाहिए.
Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी
Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा