india job post

NPS Assured Return Scheme: खुशखबरी! पेंशनर्स को NPS के अंतर्गत मिलेगा 'गारंटीड रिटर्न', यह है प्लान

 | 
"NPS, national pension system, PFRDA, Assured Return Scheme, Retirement, PFRDA nps, PFRDA in hindi, Is there assured return on NPS, How much return can be expected from NPS, Is NPS pension guaranteed, What scheme is best in NPS, minimum assured return scheme, minimum assured return scheme upsc, minimum assured return scheme (mars), nps calculator, nps login, nps tax benefit, pfrda upsc,

NPS Assured Return Scheme: देश भर के लाखों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर आ रही है। देश में पेंशन रेगुलेटर PFRDA, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम (MARS) लेकर आने वाला है. और इस योजना के आने का सीधा लाभ पेंशनर्स को मिलेगा। आइए आज इस लेख में हम सरकार की इस आगामी योजना के बारे में विस्तार से जानेगे,  

इस योजना के लिए PFRDA नियुक्त करेगा सलाहकार

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इस स्कीम को डिजाइन करने के लिए सलाहकारों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) से सुझाव भी मांगे हैं. इससे पहले PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा था कि 'इस बारे में पेंशन फंड्स और एक्चुरियल फर्मों (Actuarial Firms) से बातचीत भी चल रही है.

PFRDA कानून के तहत एक न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न की योजना शुरू करने की अनुमति भी है. पेंशन फंड योजनाओं के तहत मैनेज किए जा रहे फंड को मार्क-टू-मार्केट (Marked-to-Market) किया जाता है और इसमें कुछ उतार-चढ़ाव भी होते रहते हैं. इनका मूल्यांकन बाजार की स्थिति को देखकर ही होता है.'

जानिए क्या काम करेंगे सलाहकार?

PFRDA के RFP ड्राफ्ट के मुताबिक , नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत गारंटीड रिटर्न वाली योजना तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति से PFRDA और सर्विस प्रोवाइडर के बीच प्रिंसिपल-एजेंट संबंध भी नहीं बनना चाहिए. PFRDA एक्ट के निर्देशों के अनुसार , NPS के तहत सब्सक्राइबर एक ऐसी स्कीम चुनें जो 'मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न' जरूर दे, इस तरह की योजना को रेगुलेटर के साथ रजिस्टर्ड पेंशन फंड द्वारा पेश भी करना होगा. इस तरह सलाहकारों काम पेंशन फंड द्वारा मौजूदा और संभावित सब्सक्राइबर्स के लिए 'मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न' योजना की रूप रेखा तैयार करना होगा.

जानिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) क्या है 

केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2004 को NPS को अनिवार्य रूप से लागू किया गया था. इसके बाद देश के लगभग सभी राज्यों ने NPS को अपने कर्मचारियों के लिए अपना लिया. साल 2009 के बाद इस योजना को देश में निजी सेक्टर में काम करने वालों के लिए भी खोल दिया गया. और रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी NPS का एक हिस्सा निकाल सकते हैं, वहीं बाकी रकम से रेग्युलर इनकम के लिए एन्युटी ले सकते हैं. नेशनल पेंशन स्कीम में देश का 18 से 70 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.

Also Read:  Petrol-Diesel Tax: पेट्रोल निर्यात के विंडफाल टैक्स को सरकार ने किया कम, बढ़ने वाला है तेल कंपनियों का फायदा

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी

Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा