PNG Price Hike: महंगाई की दुगनी मार, रेपो रेट बढ़ने से PNG भी हुई महंगी

PNG Price Hike:देश में महंगाई दिन ब दिन बढ़ रही है। RBI बैंक ने भी रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी जिसका असर आम आदमी के लोन की किस्तों पर भी पड़ने वाला है। पर अब एक और झटका आम आदमी की जेब पर लगा है। अब आपको पीएनजी गैस के लिए भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. अब IGL पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. अभी हाल ही में सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी की गई थी. बीते कुछ महीनों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी हो चुकी है. आइये देखते हैं देश के विभिन्न शहरो में पीएनजी ताजा दाम .
विभिन्न शहरो में पीएनजी ताजा रेट
शहर कीमत (per SCM)
दिल्ली (NCT of Delhi) 50.59 रुपये
नोएडा (Noida, Greater Noida & Ghaziabad) 50.46 रुपये
करनाल/रेवाड़ी (Karnal & Rewari) 49.40 रुपये
गुड़गांव (Gurugram ) 48.79 रुपये
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar, Meerut & Shamli) 53.97 रुपये
अजमेर (Ajmer, Pali & Rajsamand) 56.23 रुपये
कानपुर (Kanpur, Hamirpur & Fatehpur) 53.10 रुपये
Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल
अब सीएनजी भी हुआ महंगा!
जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले मुंबई लखनऊ समेत कई जगहों पर गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत में भी इजाफा कर दिया.
कई दिनों से पेट्रोल के दाम हैं स्थिर
वैसे इस समय लगभग 71 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम देश भर में स्थिर बने हुए हैं लेकिन सीएनजी और पीएनजी के दामों में हो रही ये बढ़ोतरी लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. देश में कई जगहों पर सीएनजी की कीमतें भी बढ़ाई जा रही है. जिसके कारण लोगों को बजट भी गड़बड़ा रहा है.और कई शहरों में तो सीएनजी पेट्रोल के दाम बराबर ही चल रहें है।
अब देने होंगे PNG व CNG पर इतने एक्स्ट्रा रुपये
आपको जानकारी के लिए बता दे कि बता दें कि इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक अब बढ़ा दी, यानी अब लोगों को सीएनजी और पीएनजी डलवाने के लिए के लिए लोगों एक्स्ट्रा पैसे भी देने होंगे. वहीं इसके साथ ही पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इससे पहले पीएनजी में भी तत्काल प्रभाव से 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है.
Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम
Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल
Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट
Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी