india job post

मलेशिया में पाम ऑयल के दाम एकदम 6% तक उछले, भारतीय बाजार में खाने का तेल महंगा होने के आसार

 | 
edible oil, edible oil price, palm oil, mustard oil, sunflower oil, coconut oil, vegetable oil, refined oil, oil price, food secretary, imc, Inter ministerial committee, inflation, Ministry of Food, Ministry of Consumer Affairs,Edible Oil, edible oil pric"

मलेशियाई पाम ऑयल (Palm Oil) फ्यूचर्स में कल यानि मंगलवार को 6% का उछाल देखा गया। बाजार जानकारों मुताबिक अमेरिकी सोयाबीन की फसल से जुड़े जारी पूर्वानुमान और प्रमुख खरीदार भारत में पाम ऑयल की मजबूत मांग के चलते यह तेजी देखी गई है. मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर नवंबर डिलीवरी के पाम ऑयल कॉन्ट्रेक्ट लगातार तीसरे सेशन में भी बढ़े है. यह रिंगिट 217 अंक या 5.89% बढ़कर 3,900 ($ 865.51) प्रति तक टन हो गया. और पिछले 6 सप्ताह में एक दिन में मलेशियाई पाम ऑयल में आई ये सबसे बड़ी तेजी है.

भारत देश के एक प्रमुख व्यापार निकाय ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि अगस्त महीने में देश में पाम ऑयल आयात एक महीने पहले से 87 % उछलकर 11 महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि कीमतों में गिरावट ने रिफाइनरों को खरीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया. विश्व में वनस्पति तेल के सबसे बड़े उपभोक्ता भारत में पाम ऑयल की मांग इस महीने अक्टूबर में त्योहारी सीजन से पहले बढ़ने की उम्मीद भी है. अब कार्गो सर्वेक्षणकर्ताओं ने कहा 1 से 10 सितंबर के दौरान पाम ऑयल का निर्यात 9.3% और 25.5% के बीच तक बढ़ गया. वहीं पाम ऑयल के दाम में यह तेजी बरकरार रहती है तो खाद्य तेल की घरेलू कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

अगस्त में पाम ऑयल स्टॉक 33 महीनों के उच्चतम स्तर पर 

जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त के आखिरी में मलेशिया में पाम ऑयल का स्टॉक 33 महीनों में अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. क्योंकि बाजार में मांग लगातार बढ़ रही थी. सीजीएस-सीआईएमबी रिसर्च में प्लान्टेशन रिसर्च के क्षेत्रीय प्रमुख आइवी एनजी ने बताया कि सितंबर में भी पाम ऑयल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है और इन्वेंट्री 9.2% बढ़कर 2.29 मिलियन टन तक भी हो सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि भारत अन्य देशों से जो खाद्य तेल आयात करता है यानी जो खाद्य तेल मंगाता है, उसमें सबसे ज्यादा हिस्सा पाम ऑयल का है और ये आंकड़ा लगभग 60 % तक है. जबकि सोयाबीन तेल और सूरजमूखी तेल की हिस्सेदारी क्रमशः 25 व 12 % ही है.

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

ये भी पढ़े:  Weather Update Rajasthan: राजस्थान में एकदम बदला मौसम का मिजाज, विभाग मुताबिक राज्य में इस दिन तक जारी रहेगा मानसून

ये भी पढ़े: मंडी भाव 14 सितंबर 2022: नरमा, मूंगफली, मोठ, बाजरा, सरसों, ग्वार, मूंग इत्यादि कृषि उपज भाव

ये भी पढ़े: सावधान! इन राज्यों में आने वाली है आफत भरी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

ये भी पढ़े:  अब 90% अनुदान पर मिलेंगे गेहूं, चना, सरसों के बीज, किसान इस तरह करें आवेदन