india job post

Pension Yojna: इस पॉलिसी में केवल एक बार करें निवेश, मिलेगी लाइफ टाइम पेंशन

 | 
business news, business news in hindi, बिजनेस न्यूज, latest business news, breaking business news

आज के युग में हर इंसान एक बेहतर जीवन की कामना रखता है। और उसकी चाहत होती है कि उसका नौकरी के बाद का जीवन आराम से बीते, अगर आप भी यही सोच रखते है तो यह खबर आपके बड़े काम की है। आज इस लेख में हम सरकार के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी LIC कि सरल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे

इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को पॉलिसी लेते समय आपको सिंगल प्रीमियम का ही भुगतान करना होता है. यानी कि पॉलिसी धारक को सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके बाद पॉलिसीधारक को जिंदगी भर पेंशन मिलती रहती है.

LIC सरल पेंशन योजना की सुविधा का लाभ किस प्रकार से उठाएं-

बता दे कि इस पॉलिसी को आप दो तरीकों से ले सकते हैं, पहली- LIC सिंगल लाइफ पॉलिसी और दूसरी- LIC जॉइंट लाइफ पॉलिसी.

LIC की सिंगल लाइफ पॉलिसी- यह पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर ही रहेगी. पॉलिसी धारक के रहते यह पेंशन के रूप में उसे ही मिलती रहेगी. पेंशन होल्डर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.

LIC जॉइंट लाइफ पॉलिसी- जॉइंट लाइफ विकल्प के अनुसार पति और पत्नी दोनों इस पॉलिसी योजना से जुड़े होंगे. दोनों में से जो भी लंबी समय तक जिंदा रहता है, उन्हें पेंशन की राशि तब तक मिलती रहेगी. पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की पूरी राशि एकमुश्त दे दी जाएगी.साथ ही पेंशन की राशि में कोई भी कटौती भी नहीं की जाएगी. पति और पत्नी दोनों की मृत्यु होने के बाद जो भी नॉमिनी होगा उनको बेस प्राइस का भुगतान भी कर दिया जाएगा.

इस सरल पेंशन योजना का ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका इस प्रकार है -

पेंशन योजना का ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?
· ऑनलाइन आवेदन आपको इंश्योरेंस कंपनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपको होम पेज पर जाकर सरल पेंशन योजना के विकल्प को चुनना होगा.
· इसके बाद सीधे आपको अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
· अब आपके सामने इस पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
· आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरुरी जानकारी जैसे कि आपका नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि ध्यान से भरना होगा.
· इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ अटैच करना होगा और सीधे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन ?

· ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी या बैंक के दफ्तर में जाना होगा.
· अब आपको वहां से आपको इस सरल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
· आवेदन फॉर्म लेने के बाद पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक  भरें.
· इसके बाद सभी योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
· अब आपको यह आवेदन पत्र इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जमा करना होगा.
· इस प्रकार आप सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर पाएंगे.

पेंशन योजना जरुरी दस्तावेज-
आधार कार्ड
बैंक खाता
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर

पेंशन योजना में कितना करें निवेश -

इस पेंशन योजना के तहत न्यूनतम एन्युटी ₹12000 प्रति वर्ष है. और इस मे कम से कम 12 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. इसमे एन्युटी का मतलब है वो राशि जो बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को पेंशन के रूप में प्रदान करती है. योजना में कोई अधिकतम खरीद मूल्य की सीमा भी नहीं है.

एलआईसी कैलकुलेटर के अनुसार अगर आपकी आयु 42 साल है. ऐसे में अगर आप 30 लाख रुपये की एन्युटी को खरीदते हैं, तो आपको हर महीने पूरे 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी.

योजना को 40 साल से 80 साल तक के लोग भी खरीद सकते हैं. अगर आप इस मासिक पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो महीने में कम से कम 1000 रुपये का निवेश आपको करना होगा, 3 महीने में 3000 और 6 महीने में 6000 का निवेश भी करना होगा.

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए फायदेमंद, बहुत ही कम ब्याज पर मिल रहा लोन, ऐसे उठाएं लाभ

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट