india job post

Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑयल में आई गिरावट, पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी

 | 
Petrol Diesel Prices, indian oil, bpcl, hpcl, government oil companies, petrol price, Diesel Price, excise duty, Petrol Diesel Prices today, बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल-डीजल नया रेट, पेट्रोल महंगा, डीजल महंगा"

Petrol-Diesel Price Today: ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ब्रेंट क्रूड के भाव करीब चार महीने में अब दूसरी बार 100 डॉलर से नीचे भी आए हैं. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए हैं.आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव जारी किया गया है. आज भी कीमत में कोई बदलाव नहीं है. बीती 22 मई के बाद से यह स्थिर बना हुआ है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.35 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए तक है. दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए रखी गई है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे अधिक महंगा है.

कैसे देखें अपने शहर की कीमत?

वहीं, दिल्ली में एक लीटर डीजल का रेट (Diesel Rate Today) 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल (Diesel) सबसे अधिक महंगा है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें चेक करना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करके चेक किया जा सकता हैं.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा रेट 

शहर    पेट्रोल    डीजल

दिल्ली    96.72    89.62

मुंबई    106.35    94.28

कोलकाता    106.03    92.76

चेन्नई    102.63    94.24

लखनऊ    96.57    89.76

जयपुर    108.48    93.72

भोपाल    108.65    93.90

बैंगलुरू    101.94    87.89

शिमला    97.30    83.22

SMS के जरिए चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता हैं. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजे. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें सिर्फ पेट्रोल और डीजल के भावों को ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई और चीजों की भी कीमतों को प्रभावित होती है. दरअसल, कच्चे तेल का इस्तेमाल 2 हजार से भी अधिक चीजों के निर्माण में होता है

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी

Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा