Petrol-Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल- डीजल आज के ताजा रेट हुए जारी

Petrol-Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ब्रेंट क्रूड के भाव करीब चार महीने में अब दूसरी बार 100 डॉलर से नीचे भी आए हैं. ब्रेंट क्रूड अब 96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए हैं.आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव जारी किया गया है. आज भी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीती 22 मई के बाद से यह स्थिर बना हुआ है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए तक है. दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए रखी गई है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे अधिक महंगा है.
देश में घाटे खा कर तेल बेच रही IOC
एक तरफ देश में लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान हैं, और दूसरी तरफ देश में तेल कंपनियों का कहना है कि वे घाटे में हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) घाटे में तेल बेच रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार , IOC ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 10 रुपये प्रति लीटर के नुकसान पर पेट्रोल बेचा है, जबकि डीजल की बिक्री पर कंपनी को प्रति लीटर 14 रुपये तक का नुकसान हुआ है. ऐसे में, कंपनी को सवा दो साल में पहली बार किसी तिमाही में तेल बेचने में नुकसान उठाना पड़ा है.
अब PNG हुई महंगी
बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका भी लगा है. दरअसल, IGL पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी अब कर दी है. राजधानी में दिल्ली में PNG 50.59 रुपये, नोएडा में 50.46 रुपये, करनाल/रेवाड़ी में 49.40 रुपये, गुड़गांव में 48.79 रुपये, मुजफ्फरनगर में 53.97 रुपये, अजमेर में 56.23 रुपये और कानपुर 53.10 रुपये per SCM तक बिक रही है.
कैसे देखें अपने शहर की कीमत?
वहीं, दिल्ली में एक लीटर डीजल का रेट (Diesel Rate Today) 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल (Diesel) सबसे अधिक महंगा है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें चेक करना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करके चेक किया जा सकता हैं.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा रेट
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 111.35 97.28
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
भोपाल 108.65 93.90
बैंगलुरू 101.94 87.89
शिमला 97.30 83.22
CNG गैस हुई महंगी
एक और जहां पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं, वहीं कुछ जगहों पर सीएनजी के रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. इसके अलावा मुंबई में भी सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी भी हुई है.
SMS के जरिए चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता हैं. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजे. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें सिर्फ पेट्रोल और डीजल के भावों को ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई और चीजों की भी कीमतों को प्रभावित होती है. दरअसल, कच्चे तेल का इस्तेमाल 2 हजार से भी अधिक चीजों के निर्माण में होता है
Also Read: CNG Price Hike: CNG ग्राहकों को जबरदस्त झटका, अब इस बात के लगेंगे 6 रुपये ज्यादा