Reliance Jio 5G: 15 अगस्त से 5-जी सर्विस शुरू करने का अनुमान, आकाश अंबानी का यह बयान

नई दिल्ली. देश में इन दिनों आने वाली 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. अब खबरें आ रही है कि इस दिन देशभर के मोबाइल यूजर्स को खास तोहफा भी मिल सकता है। अब कयास लगाए जा रहे है कि इसी दिन देश भर में 5जी नेटवर्क की शुरुआत भी हो सकती है। जानकारी के लिए बता दे कि बीती 1 तारीख को ही 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म हुई थी.
5जी सेवा शुरू कर सकती है रिलायंस जियो
इस समय देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी 5जी सेवा को भी लॉन्च कर सकती है. लाखों स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर्स के लिए 5जी सेवाओं को लॉन्च करने की दौड में रिलायंस जियो फिलहाल सबसे आगे है. इस सप्ताह की शुरुआत में, रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि वे पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे.
सस्ती 5 जी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है जियो
आकाश अंबानी ने 700 मेगाहट्र्ज बैंड सहित 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में अग्रणी रूप में उभरने पर जोर देते हुए कहा, "जियो विश्वस्तरीय, किफायती 5जी और 5जी-सक्षम सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हम सेवाएं, मंच और समाधान तीनों प्रदान करेंगे जो भारत की डिजिटल क्रांति को विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, विनिर्माण और ई-गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में और तेज गति प्रदान करेंगे.
अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है जियो
जियो ने बताया कि, "जियो कम से कम समय में 5जी रोलआउट के लिए पूरी तरह से अभी तैयार है, क्योंकि इसकी राष्ट्रव्यापी फाइबर उपस्थिति, बिना विरासत के बुनियादी ढांचे के साथ सभी-आईपी नेटवर्क, स्वदेशी 5जी स्टैक और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र में मजबूत वैश्विक भागीदारी भी है. जियो ने कहा कि उसका 5जी नेटवर्क अगली पीढ़ी के डिजिटल समाधानों को पूरी तरह सक्षम करेगा जो भारत के एआई-संचालित मार्च को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में और तेज गति देगा.
इस बारे में आकाश अंबानी ने आगे कहा कि, जियो के 4जी रोलआउट की स्पीड, स्केल और सामाजिक प्रभाव दुनिया में कहीं भी बेजोड़ भी है. अब, हम एक बड़ी महत्वाकांक्षा और मजबूत संकल्प के साथ, जियो 5जी युग में मार्च का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं.
Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी
Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा