india job post

SIP Calculation: केवल 5000 रुपये निवेश कर, हर महीने पाएं 35000; यहां समझें पूरा गणित

 | 
EPFO, pf interest, PF balance, How to check PF Balance, UAN , hindi news, business news in hindi, epf account, PF account, UAN, Provident Fund, Retirement fund, epf transfer, PF account closed, epfoindia.gov in, epfo kyc update online, pf grievance, uan no login, e nomination in epfo, epfo balance enquiry number, epfo employer login portal, epfo employer portal, epfo password reset, efpo, mepfigms, how to withdraw money from epfo, pf employer login, epf withdrawal online, epf india, photo size reducer, uan login employee, epfo unified portal employer

Mutual Fund SIP-SWP: हर इंसान रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी तनाव मुक्त जिंदगी जीना चाहता है। दैनिक खर्चे की चिंता भी सभी को होती है, यही वजह है कि लोग अलग-अलग जगहों पर कई स्कीमों में निवेश करते हैं. अगर आप भी कोई ऐसी स्कीम या योजना की तलाश कर रहे है, क्योंकि नौकरी के बाद मासिक सैलरी मिलना बंद हो जाएगी. आज यहां हम इस लेखे में आपको बता रहे हैं कुछ खास निवेश की योजना के बारे में जिससे आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने मोटी राशि  पेंशन के रूप में मिलेगी. 

ऐसे करें SWP से पेंशन का इंतजाम

अगर आप भी ऐसी बिना जोखिम की कोई निवेश करना चाहते हैं तो अब आप SIP से अलग SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान पर भी विचार कर सकते हैं जिसमें आपको निश्चित राशि हर महीने पेंशन के रूप में  मिलेगी. इस में निवेश तहत आप 20 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करते हैं तो आपको हर महीने 35 हजार रुपये तक पेंशन भी रिटायरमेंट के बाद मिल सकता है. 

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) क्या है?

सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) एक ऐसा निवेश है जिसके तहत निवेशकर्ता को एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस मिलता है. और इस निवेश में निवेशक खुद यह तय करता है कि उसे कितने समय में कितना पैसा  इस से निकालना है. सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के तहत आप अपना पैसा रोजाना, वीकली, मंथली, तिमाही, 6 महीन पर या सालाना आधार पर भी निकाल सकते हैं.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है?

आइए समझते हैं कैसे आप 5000 के निवेश से मोटा पेंशन पा सकते हैं. 

20 वर्ष तक SIP
महीने का SIP            5000 रुपये
अवधि                   20 साल
अनुमानित रिटर्न     12 परसेंट 
टोटल वैल्यू              50 लाख रुपये

अब इससे ज्यादा मुनाफे के लिए आप SWP के लिए इस 50 लाख रुपये को अलग अलग स्कीम्स में डाल दें. इस मे अनुमानित रिटर्न 8.5 % है तो इस आधार पर आपको मंथली 35 हजार रुपये तक पेंशन के तौर पर मिलेंगे. आइए जानें कैसे. 

20 साल की SWP
अलग-अलग स्कीम में निवेश          50 लाख रुपये
अनुमानित  रिटर्न                         8.5 परसेंट 
वार्षिक रिटर्न                             4.25 लाख रुपये
महीने का रिटर्न                               4.25 लाख/12= 35417 रुपये

 सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के क्या हैं फायदे

- सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) का सबसे बड़ा फायदा है कि ये एक रेगुलर निकासी है.
- इसके जरिये स्कीम से यूनिटों का रिडम्पशन भी होता है.
- इसमें अगर तय समय बाद सरप्लस पैसा होता है तो वह सीधे आपको मिल जाता है.
- इसके अलावा सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) में वैसे ही टैक्स लगेगा जैसा इक्विटी और डेट फंड के मामले में लगता है.
- इसके तहत जहां होल्डिंग की समय अवधि 12 महीने से अधिक नहीं है, वहां निवेशकों को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा.
- इसके तहत आप अगर किसी स्कीम में निवेश भी कर रहे हैं तो उसमें सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP)  विकल्प को भी शुरू कर सकते हैं.

Also Read: 7th Pay Commission News: राज्य सरकारों ने बढ़ाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानें केंद्र कब लेगी फैसला

Also Read:  Fuel Demand: देश में तेल की मांग बढ़ने वाली है तेज गति से, थोड़े समय में इन बड़े देशों को छोड़ देगा पीछे

Also Read:  EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट! अभी जानें वरना होगा बड़ा नुकसान