india job post

Saria Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ सरिया, जानिए सीमेंट और अन्य सामानों की ताजा कीमतें

 | 
udhiana-common-man-issues,news,state,Saria Price In Punjab, Iron Rods Prices Hike In Punjab, PunjabCommonManIssues, Punjab Hindi News, Mandi Gobindgarh News, पंजाब में सरिया के दाम, पंजाब न्यूज, लुधियाना न्यूज, Punjab News, Inflation in Punjab, HPCommonManIssues, saria Market Punjab, Saria rate Punjab, पंजाब में सरिया महंगा, पंजाब सरिया न्यूज, पंजाब में सरिया का दाम, Building Material Rate Punjab, ,News,National News,Punjab news hindi news,x

Saria Price In Punjab/Saria Rate In Punjab: देश भर में महंगाई एक बार फिर धीरे धीरे गति पकड़ रही है। अब पंजाब राज्य में सरिया की कीमतों में एक बार फिर इजाफा ही हुआ है। पिछले एक सप्ताह में लगभग लगातार कीमताें में तेजी दर्ज की गई है। और लोकल सरिया के दाम में 5 हजार तक की बढ़ाेतरी दर्ज हुई है। 

बीते सप्ताह 64,000 प्रति टन बिकने वाले लाेकल सरिया की कीमत अब बुधवार काे 69,000 रुपये तक भी पहुंच गई है। इसके अलावा ब्रांडेड सरिया के दाम 68,000 रुपये प्रति टन से बढ़कर 71,000 फिलहाल हो गए हैं। और बाजार जानकारों के अनुसार इसका बड़ा कारण पंजाब में बीते कई दिनों से हो रही बरसात है।

मई-जून में गिरे हुए थे सरिया के दाम

​​​​इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों के भाव अपने चरम पर थे । इसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) की कीमतों में तेजी ही आई थी। अभी पीछे मई-जून में दाम कुछ कम हुए थे, लेकिन बरसात के माैसम में एक बार फिर सरिया की कीमतें दोबारा बढ़ने लगी है। हालांकि सीमेंट के दाम तो अब कम हाे रहे हैं। इसके अलावा रेत भी काफी महंगे दाम पर बिक रही है।

सीमेंट के दाम 

एक ओर जहां सरिया लगातार महंगा हाे रहा है वहीं सीमेंट की कीमतें फिलहाल स्थिर है। बुधवार काे एसीसी 390, जेके सुपर सीमेंट 390 और अल्ट्रा ट्रेक 400 रुपये प्रति बाेरी तक बाजार में बिक रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से कीमताें में काेई भी बढ़ाेतरी नहीं हुई है। हालांकि अगले कुछ दिनों में कीमतें बढ़ने के आसार बन रहे हैं।

बीते कई महीनों में सरिया की कीमत (रुपये प्रति टन)

नवंबर 2021 : 70000
दिसंबर 2021 : 75000
जनवरी 2022 : 78000
फरवरी 2022 : 82000
मार्च 2022 : 83000
अप्रैल 2022 : 78000
मई 2022 : 66000
जून 2022 : 68000
जुलाई 2022 : 72,500
अगस्त 2022 : 71,000

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी

Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा