india job post

इस कंपनी ने उतारा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 280 रुपए में फ्री कॉल, SMS, और ढेर सारे फायदे

 | 
इस कंपनी ने उतारा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 280 रुपए में फ्री कॉल, SMS, और ढेर सारे फायदे
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने यूजर्स के लिए लेकर आया हैं ,खास प्लान। क्या आप भी हर महीने के रिचार्ज से निजात पाना चाहते हें तो एयरटेल लेकर आया हैं। आप की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एयरटेल सालाना प्लान लेकर आया हैं

Airtel Best Recharge Plan:टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने यूजर्स के लिए लेकर आया हैं ,खास प्लान। क्या आप भी हर महीने के रिचार्ज से निजात पाना चाहते हें तो एयरटेल लेकर आया हैं। आप की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एयरटेल सालाना प्लान लेकर आया हैं। इस प्लान की सालन कीमत मात्र 3,359 रुपये रखी गई हैं। यह प्लान ग्राहकों को एक बारी रिचार्ज कराने से आपकी जेब पर भारी तो पड़ेगा ,लेकिन आप की जानकारी के लिए आप का बता दे की इस प्लान का मंथली खर्च के साथ फायदों को देखें तो ये प्लान Airtel का वैल्यू फॉर मनी प्लान भी साबित होगा। इस रिचार्ज में 280 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल की वैलिडिटी, 2.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और SMS का बेनीफिट ग्राहकों को मिलता हैं।  


एयरटेल का 3359 रुपये का सालन  प्लान (Airtel Rupees 3359 Plan)

Airtel ने 3359 रुपये के प्लान को लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान 12 महीने यानी 365 दिनों की वैलिडिटी भी देता है। एयरटेल अपने इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आपको रोजाना 100 SMS ऑफर भी किये जाते हैं। भारती एयरटेल के लंबी वैलिडिटी प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा भी मिलता है। इसमें एयरटेल  ग्राहकों (Airtel Users) को साल भर का  Disney+ Hotstar Mobile के साथ Amazon Prime Video का Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन भी मोबाइल पर इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है। इसके अलावा भी भारती एयरटेल अपने यूजर्स को  Wynk Music का फ्री ऐक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24x7 Circle का सब्सक्रिप्शन भी साथ नें फ्री भी मिलता है।

सिर्फ 280 रुपये आएगा एक मंथली का खर्च

Airtel के इस रिचार्ज में अगर हम मंथली खर्च की बात करें तो इसमें आपको हर  महीने का खर्च 280 रुपये ही आता है। 280 रुपये महीने के खर्च में आप पूरे साल भर अनलिमिटेड कॉल कि सुविधा दी जाती हैं। अगर आपको एक्स्ट्रा  डेटा की जरूरत है तो आप टॉपअप प्लान भी ले सकते हैं,इस टॉपअप प्लान की वैलिडिटी आपको पूरे साल मिलेगी क्योंकि आपका मौजूदा मेन प्लान की वैलिडिटी भी  पूरे साल की है। ये प्लान एक बार रिचार्ज करने पर जेब पर भारी तो लगता है लेकिन हर महीने के खर्च और फायदों को देखे तो ये काफी किफायती और वैल्यू फॉर मनी प्लान भी साबित होता हैं। अगर इस रिचार्ज में ग्राहकों के एक दिन के खर्च की बात की जाए तो एक दिन का खर्च करीब 9 रुपये आता है।