india job post

आटे के बाद आम आदमी की थाली में बढ़ा महंगी सब्जी का बोझ, एकदम बढ़े इन सब्जियों के भाव

 | 
सब्जी

मंडी भाव ताजा खबर ब्यूरो:  देश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का असर अब सब्जियों की कीमत पर भी दिखने लगा है. खास कर दिल्ली- एनसीआर में हरी सब्जियों की कीमत में अब एकदम आग लग गई है. नींबू 250 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है. ऐसे में आम लोगों के लिए नींबू खरीदना अब बेसकिमती चीज खरीदने के बराबर सा हो गया है. हालांकि, इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी भारी तेजी दर्ज हुई है.

दरअसल, पिछले महीने रूक- रूक कर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बेमौसम बरसात हुई. इससे खेतों में लगी गेहूं की फसल के साथ- साथ हरी सब्जियां भी बहुत खराब हो गईं. इससे प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है, जिसका असर अब दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में भी दिखने को अब मिल रहा है. यहां पर हरी सब्जियों के आवक पहले के मुकाबले कम भी हो गई है. गाजीपुर सब्जी मंडी के सचिव मनोज कुमार के मुताबिक, मंडी में ही हरी सब्जियों में कमी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि बेमौसम बारिश से खासकर पत्तियों वाली सब्जियां अधिक प्रभावित हुई हैं

.Merta Mandi: मेड़ता मंडी में आज जानें 12 अप्रैल 2023 को सभी फसलों के ताजा भाव

मनोज कुमार का कहना है कि आवक प्रभावित होने से नींबू की कीमत पर सबसे अधिक असर पड़ा है. थोक बाजार में अच्छी क्वालिटी वाले नींबू का रेट 125 से 150 रुपये किलो तक पहुंच चुका है. जबकि, यही नींबू खुदरा बाजार में 50 से 70 रुपये पाव बिक रहा है.

Bikaner Mandi: बीकानेर मंडी में आज जानें 12 अप्रैल 2023 को सभी फसलों के ताजा भाव

धनिया पत्ती सिर्फ एक सप्ताह पहले 10 से 20 रुपये किलो तक बिकी 

राज्य के मयूर विहार के साप्ताहित बाजार में सब्जियों का कारोबार करने वाला सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि सब्जियों की कीमत में पिछले सप्ताह से आग सी लगने लगी है. टमाटर को छोड़ दीजिए, तो सभी सब्जियों की कीमत दोगुनी हो गई है. उनका कहना है कि सब्जियों की कीमत बढ़ने से हमारी कमाई भी कम हो जाती है, क्योंकि लोग कम खरीदारी करने लगते हैं. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इसी तरह भिंडी की कीमत भी लोगों को अब रूला रही है. साप्ताहिक बाजार में इसकी कीमत 30 से 40 रुपये पाव तक है. ऐसे में लोगों को एक किलो भिंडी के लिए 130 से 150 रुपये खर्च करने भी पड़ रहे हैं. वहीं, धनिया पत्ती सिर्फ एक सप्ताह पहले 10 से 20 रुपये किलो तक बिक रही थी. आज इसकी कीमत 20 से 30 रुपये पाव तक हो गई है.

फलों व सब्जी की कीमतों में अभी और होगी उछाल

दुकानदार मोहम्मद खालिद के मुताबिक, रमजान के दौरान नींबू की मांग भी बढ़ गई है. एक नींबू का रेट 5 रुपये हो गया है. उनका कहना है कि जैसे- जैसे गर्मी बढ़ेगी सब्जियों की कीमत और बढ़ेगी. गाजीपुर मंडी के सचिव की माने तो आलू और प्याज की कीमत अभी तक स्थिर है. उसमें ज्यादा फर्क नहीं आया है.

देश भर की सभी मुख्य मंडियों के भाव जाननें के लिए यहाँ टच करें 

रोजाना सीधे व्हाट्सप्प के माध्यम से पाने के लिए यहाँ टच करे