GK Questions: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक कुल कितने मेडल मिले हैं ?

Top 10 GK Questions: जनरल नॉलेज के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. कई बार जनरल नॉलेज के प्रश्न इंटरव्यू राउंड में भी कई बार पूछ लिए जाते हैं. ये प्रश्न ऐसी चीजों पर आधारित होते हैं कि उम्मीदवार फंस जाते हैं. इसलिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बेहद जरूरी है. सभी को जनरल नॉलेज पर अच्छी तरह फोकस करना चाहिए. लेकिन जिसकी जनरल नॉलेज शानदार होती है वो यह परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज ऐसे ही कुछ सवाल के जवाब हम आपको बताएंगे.आइए जानते हैं इस लेख में GK के कुछ जरूरी और दिलचस्प सवाल और उनके जवाब-
Question: भारत में कृषि जनगणना कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित की जाती है?
Answer:भारत में हर 5 साल में कृषि जनगणना आयोजित की जाती …
Question:हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली ‘डिजिटल लोक अदालत’ लॉन्च की गई है?
Answer:राजस्थान.
Question: भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह में कौन सा वृक्ष है ?
Answer:ताड़ का पेड़
Question: शतरंज खेल के बोर्ड पर कितने खाने होते हैं?
Answer:शतरंज के बोर्ड पर 64 खाने होते हैं।
Question: 44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Answer:44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन भारत के चेन्नई में हो रहा है।
Question: भारत का सबसे बड़ा सैन्य पुरस्कार (military award) कौन-सा है?
Answer:परमवीर चक्र
Question:सुबह का तारा किस ग्रह को कहा जाता है?
Answer:शुक्र ग्रह को
Question: भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ ?
Answer:लॉर्ड कर्जन
Question: बॉल पेन का अविष्कारक कौन है ?
Answer:जॉन बॉन्ड
Question: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक कुल कितने मेडल मिले हैं ?
Answer:भारत को अब तक कुल 13 मेडल मिले हैं। इसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला गोल्ड वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता था।
Also Read: Daily Current Affairs 29 July 2022: हाल ही में आई ICC वनडे टीम रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
Also Read: Daily Current Affairs 30 July 2022: किस राज्य में 'बोनालू मोहोत्सव' शुरू हुआ है?