IAS Interview Question: कैमरा को हिंदी में क्या कहते हैं?

IAS Interview Question: कई तरह के कम्पटीशन एग्जाम के Answer: के जवाब में कई तरह के सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब भी कोई बेरोजगार एग्जाम देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा GK के बहुत सारे सवाल जरूर आते हैं. लेकिन जिसकी जनरल नॉलेज शानदार होती है वो यह परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज ऐसे ही कुछ सवाल के जवाब हम आपको बताएंगे. जो विभिन्न प्रकार के एग्जाम और इंटरव्यू में पूछे गए हैं. आइये जान लेते हैं सवाल और उनके जवाब
Question: 1 - नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है?
Answer: मध्य प्रदेश
Question: दमन गंगा नदी कहां बहती है?
Answer: दादर नगर हवेली में.
Question: कौन सी पर्वत छोटी भारत की सर्वोच्च पर्वत छोटी है?
Answer: कंचनजंघा.
Question: विश्व की सबसे मीठे पानी की झील कौन सी है?
Answer: कैस्पियन झील.
Answer: पीपल का पेड़. पीपल का पेड़ 60 से 80 फीट तक लंबा हो सकता है. यह पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है. इसलिए पर्यावरणविद पीपल का पेड़ लगाने पर जोर देते हैं. इसके अलावा बरगद, नीम, अशोक और अर्जुन का पेड़ भी अधिक ऑक्सीजन हमें प्रदान करता है.
Question: शोरा किस देश की संसद को कहा जाता है?
Answer: अफगानिस्तान.
Question: महाभारत के रचियता कौन हैं?
Answer: महर्षि वेदव्यास.
Question: ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
Answer: केरल, यह त्यौहार केरल में किसानों के लिए काफी अहम होता है. किसान यह त्यौहार अपनी अच्छी फसल होने व अच्छी उपज के लिए मनाते हैं. इस पर्व पर असुर राजा महाबली का आदर-सम्मान किया जाता है.
Question: कैमरा को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer: प्रतिबिम्ब पेटी. पहली स्थायी तस्वीर 1825 में जोसेफ निकेफोर नीसे द्वारा बनाई गयी थी. कैमरा शब्द लैटिन के कैमरा ऑब्स्क्योरा से आया है. जिसका अर्थ अंधेरा कक्ष होता है. सबसे पहले फोटो लेने के लिए एक पूरे कैमरे का प्रयोग होता था, जो अंधकारमय होता है.