india job post

Question: वो कौन सा वाक्य है जिसे सुनकर दुखी आदमी खुश और खुश आदमी दुखी हो जाता है?

 | 
Question

हैलो दोस्तों, आज हम आपके कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब लाए है, जिनकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है। ये सवाल आपके सामने प्रतियोगी परीक्षा और कोई नौकरी पाने के लिए होने वाले इंटरव्यू में करना पड़ सकता है।

जैसा की आप जानते है इन सवालों के जवाब काफी मुश्किल होते है जिन्हे ढूंढ़ने में अच्छे अच्छों का पसीने छूट जाते है। ये सवाल काफी ट्रिकी होते है जिसके पीछे की वजह यह है कि इन सवाल के आधार पर सामने वाले उम्मीदवार के दिमाग को परखा जा सके। तो चलिए देखते है आप इन सवालो में से कितनो का जवाब सही होते है।

Question: चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
Answer: नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.

Question: दुनिया में इंद्रधनुष को सबसे अच्छे से कहां से देखा जा सकता है?
Answer: हवाई जोकि यूएस का एक राज्य है वहां से

Question: जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
Answer: टोक्यो

Question: अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
Answer: कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

Question: क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?
Answer: जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं.

Question: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
Answer: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

Question: खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
Answer: शहद कभी खराब नहीं होता.

Question: दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
Answer: आइसलैंड

Question: विश्व में ऐसे कौन से देश हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
Answer: उत्तर कोरिया और क्यूबा

Question: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
Answer: पासवर्ड को हिंदी में कूट कहते हैं.

Question: वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
Answer: फ्रांस

Question: दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
Answer: बांस

Question: किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
Answer: ब्लू व्हेल

Question: एक पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, उनमें से दो ने उड़ने का फैसला किया, अब बताइये उस पेड़ पर कितने पक्षी बचे हैं?
Answer: पेड़ पर 5 पक्षी ही रहेंगे क्योंकि दो पक्षियों ने उड़ने का फैसला किया मगर वो उड़े नहीं.

Question: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
Answer: दांत

Question: सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
Answer: राजा राम मोहन राय ने

Question: मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
Answer: गुर्दा

Question: दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
Answer: दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

Question: कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
Answer: कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.

Question: किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
Answer: सिंगापुर

Question: दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
Answer: हमिंग बर्ड

Question: किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
Answer: न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

Question: माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
Answer: दिया सलाई

Question: कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
Answer: पामीर का पठार

Question: वो कौन सा वाक्य है जिसे सुनकर दुखी आदमी खुश और खुश आदमी दुखी हो जाता है?
Answer: ये वक्त भी गुजर जाएगा, समय हमेशा एक सा नहीं रहता है.