Question: कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है?

हैलो दोस्तों, आज हम आपके कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब लाए है, जिनकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है। ये सवाल आपके सामने प्रतियोगी परीक्षा और कोई नौकरी पाने के लिए होने वाले इंटरव्यू में करना पड़ सकता है।
जैसा की आप जानते है इन सवालों के जवाब काफी मुश्किल होते है जिन्हे ढूंढ़ने में अच्छे अच्छों का पसीने छूट जाते है। ये सवाल काफी ट्रिकी होते है जिसके पीछे की वजह यह है कि इन सवाल के आधार पर सामने वाले उम्मीदवार के दिमाग को परखा जा सके। तो चलिए देखते है आप इन सवालो में से कितनो का जवाब सही होते है।
Question: कौन सी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?
Answer: कोसी
Question: भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी ?
Answer: किसान कन्या
Question: कोका कोला किस देश की कंपनी है ?
Answer: अमेरिका देश
Question: भारत में कॉफ़ी सबसे अधिक कहाँ उगाई जाती है ?
Answer: कर्नाटक में
Question: कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है ?
Answer: करेला के
Question: किस देश के लोग भारत नही घूम सकते है ?
Answer: कोरिया के लोग
Question: प्लास्टिक मनि किसे कहाँ जाता है ?
Answer: क्रेडिट कार्ड को
Question: पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ है ?
Answer: अपमानित करना
Question: सबसे अधिक पशु किस देश में पाया जाता है ?
Answer: भारत
Question: अंग्रेजो ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित किया था ?
Answer: सूरत में