PM Surya Ghar Scheme : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़े ही समय पहले हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ देने के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत भारत देश के एक करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाना है. मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. इसी के साथ सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी भी देने वाली है।
सब्सिडी सरकार की और से तब दी जाएगी, जब आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगा दिया जाएगा. छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन?
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें.
-अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें. PM Surya Ghar Scheme
-इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें.
-जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
-इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.
Haryana Weather : जैकेट, रजाई और कंबल रखें तैयार, हरियाणा में बारिश के साथ जमकर गिरेंगे ओले
-सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.
-बिना ये काम किए नहीं मिलेगी सब्सिडी
-नेट मीटर इंस्टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्लाई कर चुके हैं. लेकिन सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी. PM Surya Ghar Scheme
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए कुल 47 हजार रुपये का लाभ आएगा. सरकार इस लागत को कम करने के लिए लाभार्थियों को सब्सिडी जारी करेगी. यह सब्सिडी 18000 रुपये की होगी, जिसका मतलब है कि लाभार्थी को सिर्फ 29000 रुपये खर्च करने होंगे. PM Surya Ghar Scheme
रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.
2 thoughts on “PM Surya Ghar Scheme: सरकार से 300 यूनिट बिजली के साथ लेना चाहते है सब्सिडी, तो तैयार रखें यह डाक्यमेन्ट”