india job post

खुशखबरी: बकरी पालकों को मिलेगी 60% सब्सिडी, यहाँ करें आवेदन

 | 
Goat Farming Scheme

Bakri Palan Yojana: अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आप बकरी पालकर लाखों का फ़ायदा उठा सकते हैं तो ये लेख आपके लिए हम लेके आये है. राज्य सरकार बिहार के लोगों को बकरी पालने के लिए 60% तक की सब्सिडी दे रही है. इसका लाभ कैसे लेना है, आइये जानते हैं.

Bihar Bakri Palan Yojana

आज के समय में बकरी पालन एक अच्छा जरिया है बिजनेस का और यही वजह है और किसानों की बिजनेस में पहली पसंद बकरी पालन बनता जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार बकरी फार्म ओपन करने के लिए बकरी पालन योजना के तहत सब्सिडी दे रहीं है. तो चलिए जानते हैं बकरी पालन लोन योजना की पूरी जानकारी-

ये पढ़ें ; Buffalo Subsidy: सरकार दे रही है मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदने पर सब्सिडी , जानिए पूरी योजना

60% का अनुदान देती है बिहार सरकार

अगर आप बिहार के निवासी हैं और बकरी फार्म खोलने की सोच रहे हैं तो बिहार सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा चलाई जा रही बकरी पालन योजना आपके लिए ही है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप भीं आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा इस योजना के तहत 60% तक की सब्सिडी दी जाती है.

ये पढ़ें : PKVY Yojana 2022 : जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेंगे 5 हजार रूपए, जानिए क्या है योजना

Bihar Bakri Palan Yojana के फ़ायदे 

योजना के तहत 60% सब्सिडी अनुसूचित जाती या जनजाती के आवेदकों और सामान्य जाती के आवेदकों को 50% तक की सब्सिडी दे रही है. 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा होने पर ही बिहार सरकार गोट फॉर्म के लिए सब्सिडी देती है.
आवेदकों को 2.45 लाख रूपये तक की सब्सिडी 5 साल तक बकरी फार्म चलाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है.

ये पढ़ें ; Farmer's Scheme: अब इन 2 योजनाओं से मिलेगा 42 हजार का सालाना लाभ, इस तरह उठाए फायदा

योजना के मुख्य उद्देश्य

राज्य में रोजगार को बढ़ावा देना 
प्रदेश भर में बकरी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देना 
बकरी पालकों की आय को दोगुना करना
उन्नत नस्ल के बकरे व बकरी की उपलब्धता को सुनिश्चित करना

कैसे करें आवेदन?

राज्य का जो भी व्यक्ति बकरी पालन योजना का रोजगार पाना चाहता हैं तो वो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. ये रहा इसका लिंक- animal2018.ahdbihar.in

ये पढ़ें ; खेती की मशीनों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी योजना की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जल्द करें आवेदन