india job post

खुशखबरी: किसानों दिए जायेंगे 20 हजार सोलर पंप, जल्द करें अप्लाई

 | 
"PM Kisan Yojana, PM Kisan Yojana Latest Update, PM Kisan Yojana 12th Installment, PM Kisan Yojana 12th Installment Date, PM Kisan Yojana 2022, PM Kisan Yojana Good News, Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana, These people dont get PM Kisan Yojana Installment, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान योजना, पीएम किसान अगली किस्त, पीएम किसान योजना 12वीं किस्त

UP Government Plans To Give Solar Pump To Farmers: देश भर में गिरता भूजल स्तर बहुत गंभीर विषय बना हुआ है। सरकार कम सिंचाई में तैयार होने वाली फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। दूसरी और सही तरीके से सिंचाई ना हो पाने के कारण कृषि उत्पादन पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। किसानों की फसल की सिंचाई अधिक प्रभावित ना हो इसके लिए सरकार कई तरह के विकल्पों पर भी लगातार काम भी कर रही है.

अब 20 हजार सोलर ट्यूबवेल देगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में किसानों को 10000 सोलर पंप देने का फैसला जारी किया था. बता दे कि अब सरकार ने इस फैसलों को संशोधित करते हुए सोलर पंपो की संख्या को बढ़ाकर 20 हजार तक कर दिया है. यह जानकारी खुद प्रदेश कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांझा की . और पहले आओ पहले पाओ के आधार किसानों को ये सोलर पंप वितरित हो जाएंगे. यहीं नहीं ट्यूबवेल खराब होने की स्थिति में 36 घंटों के अंदर ठीक भी विभाग द्वारा किया जाएगा.

राज्य में सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत वाली खबर

राज्य सरकार का ये फैसला किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकता है. दरअसल, इस साल राज्य में मानसून की सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 62 जिले से ज्यादा इस वक्त सूखे की मार भी झेल रहे हैं. खेतों में पानी की कमी के कारण दरारें भी पड़ चूकी है. फसल सूखने के कगार पर भी आ चुकी हैं. ऐसे में किसानों को सोलर पंप देने का फैसला, उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सकता है.

ये भी सरकार द्वारा लिए गए फैसले

जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि स्वीडन में APCद्वारा खाद्य प्रसंस्करण व कृषि क्षेत्र में निवेश को लेकर कृषि विभाग द्वारा प्रस्ताव भी दिया गया है. पशुपालन,गन्ना विकास,मत्स्य , जलशक्ति आदि विभागों के प्रस्ताव पर चर्चा भी की गई है. कुछ स्थानों पर फर्टिलाइजर रैक को लेकर भी विचार हुआ,इसके लिए रेलवे विभाग को लिखित पत्र भी भेजा जाएगा. वहीं विभाग द्वारा 2 करोड़ नर्सरी लगाकर किसानों को सीधे लाभ दिया जाएगा.

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

ये भी पढ़े:Indore Daal Mandi Bhav: चना व तुवर में गिरावट जारी, इंदौर मंडी में दाल-दलहन व गेहूँ के ताजा भाव

ये भी पढ़े:बासमती चावल की खश्बू और स्वाद के लिए विदेशों में भारी मांग, अब सरकार का निर्यात बढ़ाने पर जोर

ये भी पढ़े:Indore Daal Mandi Bhav: चना व तुवर में गिरावट जारी, इंदौर मंडी में दाल-दलहन व गेहूँ के ताजा भाव

ये भी पढ़े:बासमती चावल की खश्बू और स्वाद के लिए विदेशों में भारी मांग, अब सरकार का निर्यात बढ़ाने पर जोर