अब 24 घंटे पढ़ाई कर सकेगे विधार्थी, हरियाणा सरकार का फैसला सरकारी स्कूलों में मुफ़्त में दिए जाएगे टैबलेट

हरियाणा - प्रदेश की सरकार सभी सरकारी स्कूलों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में माडल संस्कृति स्कूलों को बढ़ावा देने के साथ साथ निजी स्कूलों की तरह ही बढ़िया परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों को पढ़ाने के तरीकों में अब बदलाव किया गया है। अब प्रदेश में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं और अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए गर्मियों की छुट्टियों में आनलाइन पढ़ाई की योजना भी शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई है। शिक्षा विभाग का दावा है कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले बच्चों को टैबलेट वितरित करके आनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी।
अब 24 घंटे पढ़ाई कर सकेंगे बोर्ड के परीक्षार्थी
अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का स्कूल क्लास रूम के अलावा घर बैठकर भी अपने सवालों का हल ऑनलाइन निकाल सकेंगे। टैबलेट हाथ में आने के बाद विद्यार्थी 24 घंटे इंटरनेट से पढ़ाई कर पा रहे हैं। दसवीं की छात्रा कोमल ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से उन्हें टैबलेट मिला है। सरकारी स्कूलों में अब पहले से बेहतर हालात और सुविधा हैं जिसके चलते उसने निजी स्कूल को छोड़ा है। शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके में भी पहले से काफी सुधार है और टैबलेट के सहयोग से सभी प्रकार के सवालों का हल निकालने में मदद मिलेगी।
कुल 23700 विद्यार्थियों को वितरित होंगे टैबलेट : राजपाल
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि ई-अधिगम कार्यक्रम के तहत राजकीय स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे कुल 23700 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाने हैं। सभी के सिम कार्ड शिक्षा विभाग की ओर से एक्टिवेट भी करवा दिए जाएंगे। प्रदेश में पहली बार गर्मी की छुट्टियों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। एक से 30 जून तक दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी टैब के जरिए घर से पढ़ाई करेंगे। छुट्टियों से पहले विभाग पूरे प्रदेश में सभी विद्यार्थियों को टैबलेट बांट ही देगा। आनलाइन पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैब वितरण सुनिश्चित करने के सभी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़े - Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तीया, 30000 रूपये तक होगी सैलरी