india job post

अब 90% अनुदान पर मिलेंगे गेहूं, चना, सरसों के बीज, किसान इस तरह करें आवेदन

 | 
anudan seed

किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत हैं. इसके लिए सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के द्वारा से किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है. इसके साथ साथ किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक खरीदने के लिए भी अनुदान मिलता है. जैसा कि खरीफ सीजन अंतिम दौर चल रहा है और रबी सीजन आने वाला है. इसी के चलते इस प्रदेश की सरकार द्वारा रबी सीजन के बीजों पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. इसके लिए बीज अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि विभाग की ओर से किसानों से आवेदन मांगे गए हैं. राज्य के किसान इस योजना में आवेदन करके बहुत ही कम कीमत पर रबी फसलों के बीज प्राप्त कर सकते हैं. 

इस तरह करें आवेदन

बीज अनुदान योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के किसान दलहन और तिलहन फसलों के बीजों की खरीद पर अनुदान के लिए 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता हैं. जबकि गेहूं सहित अन्य फसलों के बीजों की खरीद पर सब्सिडी के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है. बता दें कि बीज पर अनुदान देने की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी. 

रबी की किन फसलों के बीजों पर मिलेगा अनुदान 

बिहार सरकार की ओर से किसानों को रबी की फसलों में गेहूं, चना, मसूर, मटर, राई, सरसों, जौ के बीज सब्सिडी पर मुहैया करवाया जाएगा. इसके अंतर्गत किसानों को बीजों के निर्धारित मूल्य से 80 से 90 फीसदी सब्सिडी मिलती है. किसानों को रबी सीजन की फसलों के प्रमाणित और बेहतर बीज कम भावों में उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई है. बीजों का वितरण बिहार सरकार के राज्य बीज निगम के द्वारा किया जाएगा. 

किसान घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे अनुदान पर बीज

बिहार राज्य बीज निगम की ओर से किसानों को सब्सिडी वाले बीज की होम डिलीवरी भी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीज अनुदान योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. जो किसान घर बैठे अनुदान पर बीज प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें बीज की होम डिलीवरी मिलेगी. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करते समय होम डिलीवरी के ऑप्शन का चुनाव करना होगा. इसके लिए किसानों को गेहूं के बीज पर 2 रुपए प्रति किग्रा और अन्य बीजों पर 5 रुपए प्रति किग्रा अतिरिक्त का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा. 

सब्सिडी पर बीज प्राप्त करने के लिए किसान इस तरह करें आवेदन

बिहार के किसानों को अनुदान पर रबी सीजन की फसलों के बीजों प्राप्त करने के ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. इसके लिए प्रदेश के किसान इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर बीज अनुदान और आवेदन लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता हैं. 

बीज अनुदान योजना में आवेदन हेतु आवश्यक कागजात 

रबी बीज अनुदान योजना में आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वह इस प्रकार हैं.

- किसान का आधार कार्ड
- किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो
- किसान का बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक के प्रथम पेज की कॉपी
- आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर.  

झारखंड में किसानों को फ्री दिया जा रहा है चना और सरसों का बीज

झारखंड सरकार ने सूखे के हालात को देखते हुए किसानों को फ्री बीज दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार की ओर से राज्य के किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के कृषि निदेशक निशा उरांव ने कहा कि बीज अनुदान योजना झारखंड के अंतर्गत किसानों को चना और सरसों के बीज फ्री दिए जाएंगे. वहीं गेहूं और मसूर के बीज 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दिया जाएगा. इससे पहले इससे पहले बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था. 

Also Read: MP Weather Update: इंदौर व उज्जैन में बारिश के आसार, मानसून भोपाल में 72 सालों का रिकार्ड तोड़ने के करीब