जुड़वां बेटियों पर भी लागू हुई सुकन्या समृद्धि, नियमों में किया गया बदलाव

बेटियां का जीवन एक अनमोल रत्न होता हैं. हर कोई माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियों का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सकें और इसके लिए वह लगातार प्रयास करते हैं. सरकार भी बेटियों के विकास और शिक्षा के लिए नई-नई योजनाएं चला रही हैं.
बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) काफी चर्चा में है, बता दे कि एक निश्चित राशि लगातार जमा करने के बाद 21 वर्ष की होने पर बेटियों को एकमुश्त राशि मिलती है, जो उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करती है.
क्या है योजना के प्रावधान
सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी अवधि वाली योजना है. जिसमे निवेश करके ना सिर्फ बेटियों की पढ़ाई बल्कि उनकी शादी तक के खर्चे की व्यवस्था हो सकती है. इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके पेरेंट्स के नाम पर खुलवा सकते है. इस स्कीम के तहत सालाना ढाई सौ से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश हो सकता है.
एक परिवार से कितनी बेटियां है योजना की पात्र
अब सवाल यह आता है कि एक परिवार की कितनी बेटियों को इस योजना में शामिल कर सकते है. पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर 80 सी के तहत टैक्स में छूट दी जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है और इसके प्रावधानों को लचीला बना दिया गया है. एक बेटी के बाद अगर दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं, तो उन्हें भी यह अकाउंट खुलवाने पर टैक्स में छूट मिलती है.
कब बंद किया जा सकता है खाता
इस योजना के तहत खोले गए खाते को दो परिस्थितियों में बंद करने का प्रावधान है - पहला, बच्ची की मौत हो जाए, या पता बदलने पर. अब नए बदलाव के तहत यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि खाताधारक को कोई जानलेवा बीमारी हो जाए, तो भी खाता बंद हो सकता है. यदि माता-पिता की मौत हो जाए, तो भी समय से पहले सुकन्या समृद्धि स्कीम के खाते को बंद करत सकते है.
क्या है खाता खुलवाने की प्रक्रिया
खाता खुलवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है. किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते है. वैसे तो इस योजना के तहत 21 साल में लड़की को परिपक्व मानते है, परंतु उम्र 18 साल होने के बाद भी पढ़ाई के लिए खाते से राशि निकालने का भी प्रावधान किया गया है. पूरी रकम 21 साल की उम्र होने के बाद ले सकते है.
क्या है जरूरी कागजात
यह खाता खोलने वक्त लड़की के बर्थ सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस और बैंक में देना जरूरी होता है. साथ ही माता-पिता के पहचान पत्र, लड़की के पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की भी जरूरत होती है.
इस तरह करवाए रकम जमा
इस योजना के तहत निवेश की रकम चैक, डीडी और अन्य किसी भी तरीके से जमा करवा सकते है जिसे बैंक स्वीकार नहीं करता हो.
कितना मिलेगा ब्याज
इसमें 7.6 % की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यानी छोटी रकम का निवेश करके लाखों रुपए जोड़ सकते हैं. बैंक या पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा ब्याज वाली योजना सुकन्या समृद्धि योजना ही है.
Also Read: NPS Assured Return Scheme: खुशखबरी! पेंशनर्स को NPS के अंतर्गत मिलेगा 'गारंटीड रिटर्न', यह है प्लान