Hisar News: हिसार में बारिश का कहर जारी, बस अड्डे में जलभराव को लेकर जनता हुई परेशान

Hisar News : हरियाणा में मानसून सक्रिय होने से लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हुई है. इसी बीच हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार को मानसून की पहली झमाझम वर्षा से शहर वासियों के सार्वजनिक स्थानों पर जल भराव को लेकर कोई भी राहत नहीं मिल रही है. शहर में पानी के न निकालने के प्रबंध से होने वाली परेशानियों से शहरवासी और रोडवेज परिसर जलमग्न हो गया है. इसी कारण से वर्कशॉप में काम कर रहे 1000 से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों को आने-जाने और काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण के चलते शहर के नीचे स्थानों पर पानी भर गया है. सड़कों पर जलभराव होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सन करना पड़ रहा है. इसी बीच सबसे ज्यादा परेशानी का सामना टू- व्हीलर वाहन चालकों करना पड़ रहा है.

हिसार में बारिश का कहर जारी, रोडवेज परिसर में जलभराव के कारण अधिकारी हुए परेशान

इन्हीं दोनों रोडवेज परिसर में हैप्पी कार्ड वितरण का कार्य जोरों पर चल रहा है. प्रतिदिन हजार से अधिक लाभार्थी अपने कार्ड को लेने के लिए वर्कशॉप काउंटर पर पहुंच रहे हैं. जिस कारण से पानी भरा होने के कारण से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बस स्टैंड के पास स्थित बूथ नंबर 17 पर लगे नलों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. जिस कारण से 25000 से अधिक आमजन को रोजाना अपने स्वास्थ्य का खतरा उठाना पड़ रहा है. इस बात का निष्कर्ष यह है कि यात्रीगण बिना कोई चिंता के पानी पी रहे हैं, परंतु अधिकारी इससे अनजान है.

बिल्डिंग क्लर्क की लापरवाही के कारण

नियम अनुसार इस बस स्टैंड परिसर में बारिश का पानी इकट्ठा होने और गंदे पानी की सप्लाई का निपटारा करने का काम बिल्डिंग क्लर्क का है. इस समस्या पर लापरवाही दिखाने के कारण न तो बस स्टैंड में इकट्ठा हुए पानी के निकासी का कार्य और गंदे पीने के पानी का भी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. Hisar News

हिसार में पड़ाव चौक स्थित प्रताप नगर हुआ बाढ़ग्रस्त

हिसार में पड़ाव चौक स्थित प्रताप नगर की हालत सबसे ज्यादा खराब है. इलाका वासी सुरेश, राजन, सूरज, विनोद, का यह कहना है कि भारी बारिश का पानी अभी तक भरा हुआ है. इससे आमजन को आवाजाही में तकलीफ हो रही है. अब हालत इतने खराब है कि बारिश का पानी घरों के अंदर तक घुस गया है. इससे दिनचर्या के कार्यों में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment