Sarkari Naukri 2022: ANM पद की भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, सेलेक्शन के लिए इस तरह बनेगी मेरिट लिस्ट

Sarkari Naukri 2022 : बिहार राज्य में बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM)/महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन मांगे है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक , ANM की टोटल 10,709 वैकेंसी है. जानकारी के लिए बता दे कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2022 है. इस बिहार ANM भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://pariksha.nic.in/ https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर इच्छुक और योग्य उमीदवार कर सकते हैं.
बिहार ANM भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
ANM की कुल पद - 10709
अनारक्षित- 3539
इडब्लूएस- 868
एससी- 2188
एसटी- 82
अति पिछड़ा वर्ग- 2403
पिछड़ा वर्ग- 1191
पिछड़ा वर्ग की महिला- 438
बिहार ANM भर्ती पद के लिए योग्यता-
बिहार ANM भर्ती शैक्षिक योग्यता- ANM पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑग्जिलरी नर्स मिडवाईफ कोर्स किया होना चाहिए. अभ्यर्थी का बिहार नर्सिंग एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.
बिहार ANM भर्ती आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2021 को कम से कम 21 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा-
अनारक्षित वर्ग- 40 साल
पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग- 40 साल
एससी और एसटी- 42 साल
NOTE - वैसे अभ्यर्थी जो 1 अगस्त 2015 में इस विज्ञापन में निर्धारित योग्यता पूरी कर चुके थे और विज्ञापन प्रकाशित न होने के कारण आवेदन भी नहीं कर सके हैं उन्हें श्रेणीवार अधिकतम उम्र सीमा में 6 साल की छूट भी विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी.
ANM की सैलरी-
बिहार राज्य में ANM का वेतनमान 5200-20200 और ग्रेड पे 2400 है.
बिहार ANM भर्ती 2022 आवेदन फीस
सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस- 200/-रुपये
एससी और एसटी- 50/- रुपये
राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए- 200/- रुपये
बिहार ANM भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
बता दे कि इस बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से निकाली गई ANM भर्ती के लिए सेलेक्शन मेरिट के आधार पर ही होगा. तो आइए देखते हैं कि किस शैक्षिक योग्यता पर कितना वेटेज मिलेगा-
जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग - 15 अंक
बिहार के सरकारी अस्पतालों में संविदा के आधार पर कार्य कर रहे उम्मीदवार- 25 अंक (प्रति वर्ष के लिए 5 अंक और अधिकतम 25 अंक). NOTE: किसी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त आनुपातिक अंक को जोड़ा जाएगा.
बिहार ANM भर्ती 2022 नोटिफिकेशन
NOTE- ANM कोर्स के लिए उम्मीदवार को प्रदान किए गए अंकों का अवधारण उस कोर्स की परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत को 0.6 के गुणक से गुणा करके ही किया जाएगा.
Also Read: Government Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी को लेकर इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
Also Read: IFFCO Recruitment 2022: इफ्को में अपरेंटिस पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन