UP Board 10th, 12th Result 2022: किस वजह से लेट हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

छात्रों को अपने रिजल्ट का बेहद इंतज़ार रहता है, कुछ यही हाल अभी यूपी बोर्ड के छात्रों का हो रखा है. आप को बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड ने रिजल्ट आने में काफी देरी कि है, ऐसे में आइये जानते हैं कि ऐसा आखिर ऐसा क्यों हुआ और इसकी ताज़ा जानकारी क्या है.
UP Board Result 2022 Latest Update
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों के लिए छात्रों को थोड़ा और लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कि जो पेंडिंग प्रैक्टिकल है वो 17 मई से 20 मई के बीच है. जिसके बाद अब रिजल्ट आने की जो प्रक्रिया है वह आखिरी चरण पर है, जिसमें इसका मूल्यांकन करके अंको को अपलोड किया जाना बाकि है.
कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
ध्यान रहे कि जिन छात्रों के प्रैक्टिकल किसी कारणवश छूट गए थे, उन्हें छोड़कर बाकी सभी छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त, उम्मीद लगाई जा रही है कि जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की घोषणा हो सकती है. जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा. आप को बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओ के परिणामों का इंतज़ार 47 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी. यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. और इसमें 47,75,749 छात्र ही उपस्थित हुए थे. इसमें 25,25,007 छात्र 10वीं कक्षा में शामिल हुए और कक्षा 12वीं कक्षा की बात करें तो इसमें 22,50,742 छात्र ही शामिल हुए थे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने ये जानकारी दी है कि "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. परिणाम की तारीख और समय अभी तक तय नहीं हो पाई है. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी लगभग खत्म हो गई है. जांच के बाद कॉपियां बोर्ड को भेज दी गई हैं."
ये पढ़ें : Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तीया, 30000 रूपये तक होगी सैलरी
UP Board Exam 2022: छात्र-छात्रओं के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल बसें
यूपी में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सभी छात्र- छात्राओं के लिए स्पेशल बसें चलाई जायेगी हैं. इन बसों के माध्यम से छात्र- छात्राए आसानी से अपने एग्जाम सेंटर पहुच पाएगे.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 के लिए आप निचे दी गई वेबसाइट पर जा कर देख सकते है
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upresults.nic.in
ये पढ़ें ; 'बांस की खेती' से कम लागत में किसानों की होगी लाखों की आमदनी, सरकार देगी सब्सिडी