india job post

Mangala Gauri Vrat 2022 Date: सावन में कब है? माँ मंगला गौरी व्रत, अभी जानें व्रत का महत्व और सही पूजन विधि

 | 
"Mangala Gauri Vrat 2022, Mangala Gauri Vrat significance, Mangala Gauri Vrat pujan vidhi, Mangala Gauri Vrat shubh muhurt, Mangala Gauri Vrat date and time"

Mangala Gauri Vrat 2022 Date: इन दिनों सावन का महिना चल रहा है सावन मास में भगवान शिव की पूजा को विशेष महत्व है ठीक उसी प्रकार माता पार्वती की पूजा भी उतने ही महत्व से की जाती है। इसलिए सावन के महीने में पड़ने वाले हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत  रखा जाता है। और माता पार्वती की उपासना की जाती है। भारतीय महिलाओं द्वारा ये व्रत पट्टी की लंबी आयु से स्वस्थ जीवन की कामना के लिए किया जाता है। इसके साथ मान्यता ये भी है कि इस व्रत से तान की उन्नति और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भी यह व्रत रखा जाता है । इस बार सावन महीने का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को है. आइए ऑस लेख के माध्यम से हम इस व्रत का महत्व व पूजन विधि जानते हैं.    

सावन मंगला गौरी की पूरी पूजन विधि (Mangala Gauri Vrat 2022 Pujan Vidhi)

मंगला गौरी व्रत के दिन सबसे पहले प्रात:काल में उठकर स्नान करें, कोशिश करे आप इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनें और अच्छे से श्रृंगार करें क्योंकि लाल रंग शुभ मन जाता है. इसके बाद, माता पार्वती को लाल रंग की पोशाक अर्पित करें और अपने घर के मंदिर में स्थापित करें. इसके साथ उन्हें लाल रंग के फूलों की माला अर्पित करें. फिर मंदिर में एक चौमुखी आटे का दिया प्रज्विलित करें और उससे मां मंगला गौरी की आरती उतारें. सबसे आखिर में 16 तरह का श्रृंगार, 16 लॉन्ग, 16 इलायची, 16 फल और 16 मिठाई माता रानी को चढ़ाएं.

पूजा के समय इन मंत्रों का करें जाप (Mangala Gauri Vrat 2022 Mantra)  

मां मंगला गौरी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने के बाद आप एक विशेष मंत्र का जाप करना बिल्कुल भी ना भूलें. पूजा के बाद 'ॐ गौरी शंकराय नमः' या  'ॐ श्री मंगला गौरी नमः' मंत्र का जाप आप अवश्य करें. इस विधि से पूजा करने पर मां मंगला गौरी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी ऐसी मान्यता है . मंत्र उच्चारण के बाद माता पार्वती से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें और उन्हें अपने जीवन में चल रही समस्या को दूर करने का आग्रह भी करें.

इस बार सावन में कब-कब हैं मंगला गौरी व्रत? (Mangala Gauri Vrat 2022 Date)

इस बार सावन में कुल चार मंगला गौरी व्रत है . इस सावन महीने का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को है. इसके बाद दूसरा मंगला गौरी व्रत 26 जुलाई को पड़ता है. तीसरा मंगला गौरी व्रत 2 अगस्त को पड़ रहा है. आखिरी सावन का मंगला गौरी व्रत 9 अगस्त को होगा. तो आप सही विधि विधान से व्रत कर माता को प्रसन्न करे। और अपने जीवन मे चल रही या आने वाली विपदा से छुटकारा पाए।  

Also Read: Palmistry: अगर हाथ की उंगलियों में है इस तरह की जगह तो है बुरे भविष्य की निशानी

यह भी पढ़े: Vidur Niti: बहुत छोटी जिंदगी होती हैं ऐसे लोगों की,

यह भी पढ़े - Sawan Somwar Vrat 2022: सावन के पहले सोमवार महत्व, किस तरह होती है पूजा विधि और शुभ मुहूर्त